सीहोर इलेक्ट्रिकल्स यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन

SANDEEP SAHU
0

श्याम जायसवाल बने यूनियन के अध्यक्ष, व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता

Formation-of-new-executive-committee-of-Sehore-Electricals-Union

धीरज साहू, सीहोर। सोमवार को आयोजित सीहोर इलेक्ट्रिकल्स यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में शहर के प्रमुख इलेक्ट्रिकल व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यकारिणी में श्याम जयसवाल को यूनियन का अध्यक्ष, आयुष जैन को उपाध्यक्ष, एवं सुरेश नेमा को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। वहीं, पत्रकार धीरज साहू को यूनियन का मीडिया प्रभारी बनाया गया।

अध्यक्ष श्याम जयसवाल ने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य सभी इलेक्ट्रिकल व्यापारियों को एक मंच पर लाना, उनके हितों की रक्षा करना और व्यवसायिक सहयोग की भावना को मजबूत करना है। जो व्यापारी बैठक में शामिल नहीं हो सके हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि वे शीघ्र सदस्यता ग्रहण कर शुल्क जमा करें। अगली बैठक जनवरी माह में आयोजित की जाएगी।

नई कार्यकारिणी के गठन पर यूनियन सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से देवराज वर्मा,विनोद गर्ग.अली असगर. इब्राहिम सैफी. सिमर सेठी,मुर्तजा सैफी.अनिल भाई सत्तू,धर्मेंद्र कौशल,वैभव जायसवाल,शीलू वर्मा, पंकज कचनारिया, मयंक भगवैया,आयुष राय, प्रकाश प्रजापति, हेमेंद्र मालवीय, धर्मेंद्र मेवाडा,राकेश महेश्वरी, राजेश शिवहरे,राहुल बियानी,सीमांत व्यास,अंकित राठौर,आकाश जायसवाल,अशोक मेवाड़ा शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में भोजन के पश्चात देवराज वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top