हेमन्त त्रिपाठी, सीहोर। थाना अहमदपुर अंतर्गत ग्राम मगरदी खुर्द में विगत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में सलोनी गोर की मृत्यु के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राजपूत समाज के वरिष्ठजन आज कलेक्टर सीहोर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम मगरदी खुर्द में बालिका की संदिग्ध हालत में मृत्यु हुई है। इस प्रकरण में गौर समाज द्वारा पूरे राजपूत समाज को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि मृतिका और कुलदीप के बीच पूर्व से मित्रवत संबंध थे। राजपूत समाज का कहना है कि इस दुखद घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक रंग देकर राजपूत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ की जा रही हैं और सार्वजनिक रूप से ‘राजपूत मुर्दाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं, जिससे समाज की छवि धूमिल हो रही है और समाज के लोग आहत हैं।
राजपूत समाज ने प्रशासन से इस प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की मांग की है ताकि सलोनी गोर को न्याय मिल सके और वास्तविक दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जा सके। समाज ने यह भी मांग रखी कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि जांच में कोई पक्षपात न हो और सच्चाई सामने आ सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी निर्दोष को फँसाना नहीं बल्कि दोषियों को सजा दिलाना है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।