दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर। पुलिस विभाग के ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंडलेश्वर की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती श्वेता शुक्ला द्वारा स्कूली बालिकाओं को जागरूक किया गया।श्री उमिया हायर सेकंडरी स्कूल मंडलेश्वर की बालिकाओं को सायबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए आपने बताया कि जो भी बालिकाएं अपने पैरेंट्स का मोबाइल यूज कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है वे इसका उपयोग सावधानी पूर्वक करें। फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करे।किसी अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करे इससे आप किसी सायबर फ्रॉड का शिकार हो सकते है।
फेसबुक इंस्टा पर अपनी फोटोज अपलोड करने से बचे या सावधानी रखें।आपकी फोटो कोई भी यूज कर सकता है। ए आई की मदद से उसका दुरुपयोग कर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। बालिकाएं भावनाओं में नहीं बहे किसी अंजान व्यक्ति की प्यार भरी बातों में भावुक नहीं हो।आप घर से कही बाहर जा रही है तो ग्रुप में जाएं यदि अकेले जाना पड़े तो अपनी लोकेशन घर वालो से शेयर करे।अंजान रास्ते के स्थान पर उन रास्तों से जाएं जहां भीड़ हो। अगर कोई मोबाइल पर आपको परेशान कर रहा है तो उसको ब्लॉक कर सकते है या उसकी शिकायत पुलिस में कर सकते है। संस्था के प्राचार्य अनिल कड़ोले ने आभार व्यक्त किया अध्यक्ष किशनलाल पाटीदार एवं सचिव रामेश्वर पाटीदार द्वारा एस डी ओ पी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्कूली बालिकाएं और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
