त्रेतायुग जैसे संयोग में रामनवमी आज, 700 साल बाद 9 शुभ योगों में मनेगा राम जन्मोत्सव

SANDEEP SAHU
0

त्रेतायुग_जैसे_संयोग_में रामनवमी_आज

नई दिल्ली। आज रामनवमी है। इस बार ये त्योहार त्रेतायुग जैसे तिथि और नक्षत्र के संयोग में मनेगा। श्रीराम का जन्म दोपहर में हुआ था, इसलिए रामनवमी की पूजा दिन में ही होती है। इसके लिए दिन में 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस दिन 9 योग भी बनेंगे। जिससे पूजा और खरीदारी के लिए दिन शुभ रहेगा।

रामनवमी पर बन रहे शुभ संयोग के बारे में हमने काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी से बात की। उन्होंने अगस्त्य संहिता और वाल्मीकि रामायण के हवाले से बताया कि श्रीराम का जन्म चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था। ऐसा ही संयोग इस बार 30 मार्च, गुरुवार को बन रहा है।

इस त्योहार की ग्रह स्थिति के बारे में पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र और अयोध्या के ज्योतिषाचार्य अंकित शास्त्री कहते हैं कि इस दिन तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों से सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, महालक्ष्मी, सिद्धि, केदार, सत्कीर्ति, हंस, गजकेसरी और रवियोग बन रहे हैं। इस तरह रामनवमी पर 9 शुभ योग रहेंगे। पिछले 700 सालों में ऐसा संयोग नहीं बना।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)