धीरज साहू,सीहोर। महाराष्ट्र में कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा भगवान चित्रगुप्त को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में कायस्थ समाज में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर मंगलवार को कायस्थ समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन किया और ‘प्रदीप मिश्रा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
कायस्थ समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पंडित प्रदीप मिश्रा को अपनी विवादित टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए और वृंदावन स्थित चित्रगुप्त पीठ पर जाकर नाक रगड़कर क्षमा याचना करनी चाहिए। समाजजन ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, पुतला दहन किया जाएगा तथा भविष्य में उनकी कथाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग एकजुट होकर नारेबाजी करते नजर आए और समाज की आस्था पर आघात पहुँचाने वाले बयान की कड़ी निंदा की।