रेड रोज स्कूल के चार विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा
हेमन्त त्रिपाठी, अहमदपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अहमदपुर नगर तो संसाधनों से सुसज्जित है ही, अब ग्रामीण अंचल से भी होनहार छात्र-छात्राएँ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अहमदपुर स्थित रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़कर कई विद्यार्थी गत वर्षों में मेडिकल, राजस्व विभाग एवं चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।
इसी कड़ी में इस वर्ष भी विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल विद्यालय बल्कि क्षेत्र और अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया है।
➤ विपुल साहू, पिता मांगीलाल साहू, निवासी हथियाखेड़ा — 518 अंक
➤ केशव दांगी, पिता रमेश दांगी, निवासी पीपलखेड़ा — 504 अंक
➤ वैशाली साहू, पिता हेमराज साहू, निवासी अहमदपुर — 467 अंक
➤ अजय दांगी, पिता रामेश्वर दांगी, निवासी बिछिया — 462 अंक
इन विद्यार्थियों की सफलता में विद्यालय के संचालक महेंद्र सिंह दांगी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया। दांगी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें अपने विद्यालय परिवार पर गर्व है कि यहाँ से पढ़े विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त कर देश सेवा में योगदान देंगे। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और सहयोग की भी सराहना की।
यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।