कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मिला विश्व के सर्वाधिक टीआरपी वाले आध्यात्मिक प्रवक्ता का सम्मान

SANDEEP SAHU
0
Katha-Vachak-Pandit-Pradeep-Mishra-received-the-honor-of-the-world's-highest-TRP-spiritual-speaker

ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम पहुँची कुबेरेश्वरधाम

सीहोर। क्षेत्र की आन-बान और शान, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी सरल वाणी और सहज शैली से करोड़ों श्रद्धालुओं को शिव भक्ति से जोड़ने वाले पंडित श्री मिश्रा को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने विश्व के सर्वाधिक टीआरपी वाले आध्यात्मिक प्रवक्ता के रूप में सम्मानित किया है।

इस अवसर पर ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम कुबेरेश्वरधाम पहुँची, जहाँ प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने प्रमाण पत्र भेंट कर पंडित श्री मिश्रा को यह सम्मान प्रदान किया। प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्था है, जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और रिकॉर्डों को सूचीबद्ध और प्रमाणित करती है।

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथाओं और शिव महापुराण के प्रवचनों से विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन उनकी कथा श्रवण कर लाभान्वित होते हैं और विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से भी उनकी वाणी का अमृत पान करते हैं।

सम्मान समारोह के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि वे वर्षों से कथाओं का आयोजन करते आ रहे हैं। कुबेरेश्वरधाम पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी और निशुल्क रुद्राक्ष वितरण की व्यवस्था की जाती है।

पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि शिव महापुराण में भगवान शिव की महिमा और भक्ति का अद्भुत वर्णन है। भगवान शिव का स्मरण करने और भक्ति करने से प्राणी मात्र को भौतिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है और उसका कल्याण सुनिश्चित होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि दुनिया की चिंता छोड़कर भगवान शिव की भक्ति में मन लगाएँ क्योंकि शिव ही कल्याण हैं, और शिव पुराण का श्रवण ही कल्याण और मोक्ष का मार्ग है।

— धीरज साहू

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top