सिंगापुर के साथ मिलकर MANIT भोपाल करने जा रहा बड़ा शोध,

SANDEEP SAHU
0



भोपाल के मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) ने सिंगापुर के तकनीकी विशेषज्ञों और शोध संस्थानों के साथ मिलकर एक बड़े शोध प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है। यह प्रोजेक्ट आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सिस्टम और सोलर एनर्जी के पूरे ढांचे को बदल सकता है। बढ़ती ऊर्जा जरूरतों और तेजी से फैलते ईवी बाज़ार को देखते हुए यह शोध न केवल समय की मांग है बल्कि भविष्य की तकनीकी दिशा तय करने वाला कदम भी साबित हो सकता है।


शोध का मुख्य फोकस ईवी चार्जिंग को तेज, सुरक्षित और किफायती बनाना है। अभी तक जहां एक वाहन को पूर्ण चार्ज होने में काफी समय लगता है, वहीं इस नई तकनीक से चार्जिंग समय को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए MANIT और सिंगापुर की टीमें मिलकर अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग तकनीक, स्मार्ट चार्जिंग स्टेशन और एआई आधारित ऊर्जा प्रबंधन मॉडल पर काम करेंगी। इन मॉडलों से चार्जिंग स्टेशनों पर लोड मैनेजमेंट बेहतर होगा और बिजली की खपत भी नियंत्रित की जा सकेगी।


इसके साथ ही प्रोजेक्ट का दूसरा बड़ा हिस्सा सोलर सिस्टम की क्षमता और प्रभावशीलता बढ़ाने से जुड़ा है। शोधकर्ता उच्च दक्षता वाले सोलर पैनल, नई स्टोरेज तकनीक और मौसम आधारित ऊर्जा उत्पादन मॉडल विकसित करेंगे, जिससे बादलों वाले क्षेत्रों में भी ऊर्जा उत्पादन स्थिर रखा जा सके। सिंगापुर की तकनीकी विशेषज्ञता और MANIT के इंजीनियरिंग शोध की संयुक्त शक्ति से यह प्रोजेक्ट देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी मजबूत करेगा। यदि यह मॉडल सफल हुआ तो इसे भारत के विभिन्न राज्यों में लागू किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह साझेदारी ईवी और सोलर सेक्टर में बड़े बदलाव लाएगी और भारत की हरित ऊर्जा क्रांति को और गति देगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top