सप्तशती संगम कार्यक्रम का आयोजन

SANDEEP SAHU
0

Organizing-Saptashati-Sangam-program

धीरज साहू, सीहोर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन मेंसरस्वती विद्या मंदिर सीहोर में सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पांच परिवर्तन के तहत अपने ही अंदर निहित शक्तियों को पुर्नजागृत करना एवं संस्कारी शिक्षित राष्ट्र में हमारी अहम भूमिका कैसे तय करें इस विषय पर प्रकाश डाला गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष एवं हम ही मातृशक्ति है गीत के साथ किया गया संगोष्ठी में अतिथियों का परिचय अध्यक्षता के लिए श्रीमती सत्यभामा मंत्री, विशिष्ट अतिथि अनीता बडगूजर भालेराव ने अपनी विशिष्ट शैली से कुटुंब प्रबोधन पर प्रकाश डाला वहीं हमारी विशिष्ट वक्ता नीति राठौड़ ने अपने ओजस्वी वाणी में भारत के विकास में महिलाओं का योगदान किस प्रकार होना चाहिए इस पर बहुत ही महत्वपूर्ण विषय रखा जो की एक शासकीय शिक्षिका है एवं शोभा चांडक ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। ज्योति जैन द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया गया। सफल संचालन विद्या दीदी अन्वेकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बहनों द्वारा समूह गीत देश की वीरांगनाओं वेशभूषा धारण कर विचार व्यक्त किए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कराई गई जिसमें विजेताओं को  पुरस्कृत किया गया।

 कार्यक्रम  में विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली जैसे राष्ट्र कार्य में अपने संतान को प्रेरित करने के लिए अखिल भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले संत पूज्य प्रदीप मिश्रा माता श्री को सम्मानित कर सभी हम गौरवान्वित हुए, संयुक्त परिवार में संचालन करने वाली नमिता राय को सम्मानित किया गया।

पर्यावरण एवं योग के क्षेत्र में श्रीमती वर्षा शर्मा एवं अपने कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को उच्च स्थान पर ले जाने पर श्रीमती राम बुआ का सम्मान किया गया 180 से ऊपर माता की उपस्थिति रही। शहर की अति विशिष्ट महिलाएं अन्य सभी समाज एवं संगठनों की प्रमुख मातृशक्ति उपस्थिति रही समाजसेवी अरुणा राय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित अरोरा कार्यक्रम में पूर्ण रूप से उपस्थित रही इस सप्तशक्ति संगम के राष्ट्रीय यज्ञ में हम सभी बहने संकल्पित हैं ऐसा संकल्प कराया गया, सभी मातृशक्ति ने समाज में अपने दायित्व की शपथ ली। अंत में अर्चना दीदी तिवारी ने सभी मातृशक्ति का आभार माना। सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top