सिद्दीकगंज में पहली बार हुआ पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह

SANDEEP SAHU
0

पत्रकार समाज की जागरूकता का आधार — रघुवर गोहिया

Journalist-meet-and-felicitation-ceremony-held-for-the-first-time-in-Siddiqganj
धीरज साहू, सीहोर। आष्टा तहसील के सिद्दीकगंज स्थित कृषि उपज मंडी में रविवार को पहली बार पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय पत्रकारों ने भाग लिया

मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, जो न केवल खबरें आमजन तक पहुंचाता है, बल्कि अपनी लेखनी से समाज में जागरूकता भी लाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता असली पत्रकारिता है, जहां से जनहित की वास्तविक खबरें सामने आती हैं।

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने कहा कि ग्रामीण अंचल के पत्रकार आज अपनी मेहनत और निष्ठा से पहचान बना रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़ी चुनौतियों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम में सीहोर, आष्टा, जावर, कोठरी, मेहतवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकार पहुंचे। अतिथियों में अखिलेश गुप्ता, प्रकाश मालवीय, पवन विश्वकर्मा, जहूर मंसूरी, सैयद अबरार अली, किरण रांका, कमल पांचाल सहित अनेक पत्रकार शामिल हुए।

आयोजन समिति के दिनेश पटवा, संतोष चौहान, संतोष करौरिया, शैलेंद्र ठाकुर, अरुण श्रीवास्तव, राकेश सेन, माखन चौहान को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों, पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों का दुपट्टा, साल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार गण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top