अग्निकांड प्रभावित दुकानदारों को दिया जाए पर्याप्त मुआवजा

SANDEEP SAHU
0

मुस्लिम महासंघ ने की मुख्यमंत्री से मांग 

Adequate-compensation-should-be-given-to-the-shopkeepers-affected-by-the-fire

धीरज साहू, सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आगजनी से पीड़ित चंद्रशेखर आजाद मार्ग चकला मोहल्ला बाजार के दुकानदारों को पर्याप्त मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने की है। 

प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने इंदौर जिले से दौरा कार्यक्रम से लौट के बाद सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर दुखी दुकानदारों से चर्चा की और जली हुई दुकानों का जायजा लिया। कपड़ा दुकानदारों ने बताया कि चार दुकानों में आग लगी थी जिससे 30 से 40 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। रुई की गठाने और साड़ियां रेडीमेड कपड़े सहित अन्य आइटम जलकर खाक हो गए हैं। मकान भी पूरा स्वाहा हो गया है । खान ने कहा कि संबंध में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर सांसद आलोक शर्मा विधायक सुदेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर को ज्ञापन देकर दुकानदारों को आर्थिक मदद दिलाने और बीच बाजार में लगे खतरनाक बिजली के ट्रांसफार्मर को बाजार से हटवाने की भी मांग करेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top