भोपाल। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर अब मध्य प्रदेश पर साफ दिखने लगा है। उत्तरी हवाओं के लगातार सक्रिय रहने से प्रदेश का बड़ा हिस्सा कड़ाके की ठंड की चपेट में है। रविवार को 10 से अधिक जिलों में ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति रही, जबकि सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर सहित 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी से उठी ठंडी हवाएं सीधे मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले दो दिनों में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, इंदौर और शाजापुर में तीव्र शीतलहर चली, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर में भी ठंड का असर गहराया है।
आज इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का असर
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भोपाल, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल जिलों में शीतलहर असर दिखाएगी।
इंदौर में 25 साल, भोपाल में 10 साल की सबसे ठंडी रात
शनिवार और रविवार की रातों ने कई शहरों में नया ठंडा इतिहास रच दिया। भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज हुआ, जो पिछले 10 वर्षों में नवंबर का सबसे कम तापमान है। वहीं, इंदौर में पारा 7 डिग्री तक गिर गया, जो पिछले 25 साल की सबसे ठंडी नवंबर रात रही।
यहां नवंबर माह का सर्वकालिक रिकॉर्ड वर्ष 1938 का है, जब तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंचा था। राजगढ़ में भी पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ और लगातार चौथी रात शहर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। उज्जैन में न्यूनतम तापमान 10.5°, ग्वालियर में 10.7° और जबलपुर में 9.8° दर्ज किया गया।
कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़का है। दिलचस्प रूप से पचमढ़ी में अन्य शहरों की तुलना में ठंड कम रही, जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज हुआ।
सीहोर में 8.5°, उमरिया में 9.5°, मलाजखंड में 9.6° और रीवा में 9.9° दर्ज किया गया।
छिंदवाड़ा 10°, नौगांव 10.5°, मंडला 10.6°, बैतूल 10.8°, गुना, दमोह, शिवपुरी 11°, सागर 11.5°, धार 11.6°, टीकमगढ़ व सतना 11.8°, रतलाम 12.2°, दतिया 12.5°, श्योपुर 12.6°, खजुराहो 13°, खंडवा, सीधी, नरसिंहपुर 13.4°, नर्मदापुरम 13.7° और खरगोन 14.2° रिकॉर्ड किया गया।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड और कोहरा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है। आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय कंपकंपी बढ़ रही है, साथ ही हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है।
दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है रविवार को अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा 5 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। लोगों को रात में गर्म कपड़े पहनने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी गई है।
