ग्वालियर। ग्वालियर में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय पूर्व रिसॉर्ट मैनेजर की मौत हो गई। हादसा सिरोल थाना क्षेत्र के पीतांबरा ढाबे हाईवे पर शाम करीब 6:30 बजे हुआ।
मृतक की पहचान मुरैना निवासी महावीर प्रसाद गुप्ता (60 वर्ष), पुत्र पन्नालाल गुप्ता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद पहले मैक प्वाइंट रिसॉर्ट में मैनेजर पद पर कार्यरत थे और करीब 15 दिन पहले ही उन्होंने नौकरी छोड़ी थी।
बुधवार शाम वे अपनी बाइक से मुरैना की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रॉले (क्रमांक DD01 R 9790) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉला चालक बाइक और सवार को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में महावीर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉला जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।