नो एंट्री के बाद भी घुस रहे भारी वाहन, 37 चालकों पर कार्रवाई

SANDEEP SAHU
0

Heavy-vehicles-enter-despite-no-entry,-action-taken-against-37-drivers

इंदौर। एयरपोर्ट रोड पर हुए हादसे के बाद इंदौर शहर में नो एंट्री नियमों को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसके बावजूद भारी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 37 भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, लगातार समझाइश और चालानी कार्रवाई के बावजूद वाहन चालक नो एंट्री जोन में प्रवेश कर रहे हैं। शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक चलाए गए अभियान में कई जगह चेकिंग की गई और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि अब नियम तोड़ने वालों पर और भी सख्ती की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई वाहन चालक नो एंट्री नियम का पालन नहीं करता है, तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत कर सकते हैं नागरिक

शहरवासी भी अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7049107620 जारी किया है। यदि किसी नो एंट्री जोन में भारी वाहन दिखाई दे, तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दी जा सकती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top