बसपा कार्यकर्ता रहें सतर्क निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विषेश गहन पुनरीक्षण SIR कार्य के प्रति मतदाताओं को करें जागरूक:- एड कमलेश दोहरे

SANDEEP SAHU
0

BSP-workers-should-remain-vigilant-and-make-voters-aware-of-the-special-intensive-review-SIR-work-being-carried-out-by-the-Election-Commission-said-Kamlesh-Dohre


धीरज साहू,सीहोर। बहुजन समाज पार्टी जिला सीहोर की बैठक का आयोजन बसपा कार्यालय सीहोर में मुख्य अतिथि एड. कमलेश दोहरे जोन प्रभारी बसपा सागर द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विषेश गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं सतर्क एवं सावधान ओर सतर्क रहकर सभी मतदाताओं को वोट अधिकार सुरक्षित रहें कोई पात्र मतदाता छूटे ना और कोई ग़लत नाम जुड़ने ना पाए इसके लिए BLA 2 सभी पोलिंग पर नियुक्ति कराएं और जागरूक रहकर कार्य करने का आह्वान किया  निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेजो में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध कराकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें,इस मोके श्री डी. बी. बड़ोदिया जी को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया बैठक में अनोखी लाल मालवीय जिला प्रभारी, नर्मदा प्रसाद सागर फोजी जिला प्रभारी, संजीव बौद्ध जिला अध्यक्ष साकिर अली जिला उपाध्यक्ष नरसिंह भारतीय महासचिव कोमल नागर सचिव डी बी बड़ोदिया लक्ष्मीनारयण अहिरवार आंनद घावरी देवकरण कुरल,धीरब अहिरवार,थानसिह,सरोज मालवीयबलराम पैठारी विधानसभा उपाध्यक्ष बसपा बुदनी अर्जुन बौद्ध विधानसभा महासचिव बसपा बुदनी रोशन बरखने सेक्टर महासचिव भैरूदा सोहन जानपुरे ओमप्रकाश भिलाला जे पी मेहरा हरिशंकर मेहरा आकाश सरसवाल इछावर  लखनलाल बड़ोदिया विधानसभा अध्यक्ष इछावर सरोज मालवीय सचिव इछावर देववक्श बामनिया विधानसभा महासचिव इछावर विधानसभा के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top