न्यूयॉर्क। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार देर रात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और पड़ोसी देश का नाम लिए बिना कहा कि “हमारा पड़ोसी आतंकवाद का सेंटर है।”
जयशंकर ने कहा कि दशकों से बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमलों की जड़ें एक ही देश तक जाती हैं। वहाँ आतंकवादियों का खुलेआम महिमामंडन होता है और उन्हें सरकारी संरक्षण तक मिलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब आतंकवादी ठिकाने इंडस्ट्री स्तर पर चलाए जाएँ और जब आतंकवाद को सरकारी नीति बना लिया जाए, तो इसकी बिना शर्त निंदा होना अनिवार्य है।
विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमला क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म का ताजा उदाहरण है। भारत ने हमेशा अपने नागरिकों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और उठाता रहेगा। उन्होंने आतंकवाद की फंडिंग रोकने और आतंकी ढाँचों को खत्म करने की भी मांग की।
अपने भाषण में जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि UN की स्थापना के समय इसके 51 सदस्य थे, आज यह संख्या चार गुना से भी अधिक हो चुकी है। ऐसे में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।
जयशंकर ने अपने पूरे संबोधन में ‘इंडिया’ की जगह भारत शब्द का प्रयोग किया। इसे भारत की नई वैश्विक पहचान और आत्मविश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है।